बलिया में नहर में गिरी स्कूटी, मां-बेटे की डूबने से दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा जुरैन के पास नहर में स्कूटी के चले जाने के कारण मां- बेटे की डूबने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


बलिया: (Ballia) नगरा थाना (Nagra Police Station) क्षेत्र के पड़सरा जुरैन के पास नहर (Canal) में स्कूटी के चले जाने के कारण मां- बेटे (Mother-Son) की डूबने से मौत (Death) हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची नगरा पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि स्कूटी चालक व 15 वर्षीय बालक बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अयोध्या में ADM लॉ एंड ऑर्डर की संदिग्ध मौत, कमरे में मिले मृत

मां और 5 साल के बेटे की मौत 

पुलिस की माने तो नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा जुरैन निवासी सामरीन सब्बू 36 वर्ष पत्नी जुबैर एवं उसका पांच वर्षीय बेटा अब्बास तथा 15 वर्षीय बेटा नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर चट्टी पर किसी वाहन से रात करीब दो बजे उतरे और गांव जाने के लिए किसी स्कूटी वाले से लिफ्ट ली। जैसे ही स्कूटी नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा ज़ुरैन गांव नहर के पास पहुंची, वैसे ही असंतुलित होकर नहर में घुस गई। नहर में पानी होने के कारण सामरीन सब्बू एवं उसके पांच वर्षीय बेटे अब्बास की डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत

जबकि स्कूटी चालक व 15 वर्षीय बेटा किसी तरह बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।










संबंधित समाचार