Uttar Pradesh: अयोध्या में ADM लॉ एंड ऑर्डर की संदिग्ध मौत, कमरे में मिले मृत
अयोध्या में एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) के एडीएम कानून व्यवस्था (ADM Law And Order) सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) का मामला सामने आया है। सुरसरि कालोनी के सरकारी आवास में सुरजीत सिंह का शव पड़ा मिला। उनकी मौत से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और पुलिस की मौके पर जांच जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एडीएम सुरजीत सिंह गुरूवार की सुबह कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी स्थित सिविल लाइन के अपने सराकरी आवास में मृत पाए गए हैं। अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें |
बलिया में नहर में गिरी स्कूटी, मां-बेटे की डूबने से दर्दनाक मौत
मौके पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंचे हुए है। फोरेंसिक जांच टीम भी मौके पर है। पुलिस भी मौके पर जांच में जुटी हुई है।
सुरजीत सिंह मूल रूप से फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा व बहू हैं, जो कानपुर में रहते है। बताया जा रहा है वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
यह भी पढ़ें |
पटना: मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हादसा, दो मजदूरों की मौत और पांच घायल
घटना के सूचना मिलने पर उनका परिवार अयोध्या के लिए रवाना हो गया है। सुरजीत सिंह तीन महीने बाद दिसंबर में रिटायर होने वाले थे।