दो नेपाली नागरिकों का फरेंदा में हुई स्क्रीनिंग, दोनों व्यक्तियों को सोनौली में किया गया क्वॉरेंटाइन
लखनऊ से नेपाल जा रहे दो नेपाली नागरिकों को फरेंदा पुलिस ने कस्बे के दक्षिणी बाईपास पर रोक लिया। इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग को दी। डाक्टर मुकेश कुमार गुप्ता व केशव शुक्लकी टीम ने दोनों युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग की।
महराजगंज: लखनऊ से नेपाल जा रहे दो नेपाली नागरिकों को फरेंदा पुलिस ने कस्बे के दक्षिणी बाईपास पर रोक लिया। इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग को दी। डाक्टर मुकेश कुमार गुप्ता व केशव शुक्लकी टीम ने दोनों युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग की।
इसके साथ ही एसआई मनोज यादव ने दोनों युवकों का नाम पता पूछकर उसे अपने रजिस्टर में दर्ज किया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम भंडारी पुत्र यमकांत व रोबिन थापा पुत्र रेगम थापा निवासी बुटवल, नेपाल बताया।
यह भी पढ़ें |
सोनौली-नेपाल बार्डर पर दिखा सी 5 टैग लगा गिद्ध, बना चर्चा का विषय
उन्होंने बताया कि वह लखनऊ से अपने घर नेपाल जा रहे थे। कुछ दूरी तो उन लोगों ने पैदल ही तय किया बाकी किसी न किसी साधन से वह फरेंदा तक पहुंचे।
दोनों युवकों की जांच पड़ताल के बाद उन्हें सोनौली भेज दिया गया। जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: प्रशासन की बड़ी लापरवाही आए सामने, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबे, किसानों की बड़ी चिंता
एसआई मनोज यादव ने कहा कि पुलिस कस्बे में आने जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रही है। संदिग्ध दिखाई देने पर उन्हें रोककर जांच पड़ताल कराई जा रही है। उसके बाद उन्हें उचित स्थान पर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।