उत्तराखंड: अर्पण यदुवंशी ने किया सरियापानी मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
सेनानायक का पारंपरिक कुमाउनी छोलिया नृत्य व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अल्मोड़ा: एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने ए कम्पनी मुख्यालय, सरियापानी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कंपनी टूआईसी गजेन्द्र सिंह परवाल, निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान सेनानायक का पारंपरिक कुमाउनी छोलिया नृत्य व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के साथ सम्मेलन कर उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामूहिक समस्याओं की जानकारी ली। रेस्क्यू उपकरणों से संबंधित समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
इस मौके पर सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने सरियापानी कैंप के आसपास के जरूरतमंद ग्रामीणों को आपदा राहत ड्रम वितरित किए।
कार्यक्रम में एसडीआरएफ कंपनी के टूआईसी, निरीक्षक अर्जुन सिंह, उप निरीक्षक पंकज डंगवाल, बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र, नवीन कुंवर, नवीन कुमार, कांस्टेबल पंकज बाफिला, रविंद्र चंद्र, हरपाल, हरीश, रणजीत, कृष्णा, रोहित, विवेकानंद, गणेश, किशोर, नंदन, कुबेर, खेमराज, जगमोहन, लोकेश, कुलदीप, कमल सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनता मौजूद रही।
यह भी पढ़ें |
देहरादून: रतनेश्वर जन कल्याण समिति ने सुझाये उत्तराखंड में रिवर्स माइग्रेशन के उपाय