Corona Vaccination 2.0: आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू, जानिए कहां, कब और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

डीएन ब्यूरो

पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। जानिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हर एक जानकारी यहां। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना  वैक्सीनेशन 2.0 की हुई शुरुआत (फाइल फोटो)
कोरोना वैक्सीनेशन 2.0 की हुई शुरुआत (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज आज से शुरू हो गया है। 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को अब वैक्सीन लग रही है। जानिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी।

अब देश के प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लग सकती है। टीकाकरण के लिए को-विन 2.0 पोर्टल और आरोग्य सेतु पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए निजी अस्पतालों में प्रत्येक खुराक के लिए 250 रुपये देने होंगे। जबकि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगेगा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोरोना टीकाकरण के लिये गये ग्रामीणों को नहीं लगी वैक्सीन, अस्पताल में जोरदार हंगामा, जानिये पूरा मामला

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सुबह 9 बजे से कोविन-2 एप पर पंजीकरण शुरू होगा और दिन में तीन बजे तक पंजीकरण जारी रहेंगे। लोग चाहें तो उसी दिन के लिए या किसी अन्य दिन के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। पहली खुराक के 29वें दिन दूसरी खुराक के लिए पंजीकरण की सुविधा भी दी गई है। इसमें पंजीकरण को रद्द कराने की सुविधा भी है। यदि कोई पहली खुराक का पंजीकरण रद्द कराता है तो दूसरी खुराक का भी खुद ही रद्द हो जाएगा।

पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर होगा। एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल चार व्यक्ति टीकाकरण के लिए कर सकते हैं, लेकिन टीका लगाते वक्त उन्हें अपने-अपने दस्तावेज पेश करने होंगे, जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर कार्ड और फोटो लगी पेंशन दस्तावेज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को मिला एक और बड़ा हथियार, अब बच्चों को भी लग सकेगी वैक्सीन, जानिये ये अपडेट










संबंधित समाचार