गाजियाबाद: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में घुसा संदिग्ध,सुरक्षाकर्मियों ने मारी गोली

डीएन ब्यूरो

साहिबाबाद में स्थित एशिया के सबसे बड़े एयरबेस पर आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध ने सुरक्षा को धत्ता बताते हुए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश की। रोकने के बाद भी जब संदिग्ध नहीं रूका तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गाजियाबाद: साहिबाबाद में स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी। सुरक्षाकर्मियों के मना करने के बावजूद वह एयरबेस में घुसने की कोशिश कर रहा था। फिर सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध के पैर पर गोली मारी, जिससे वह वहीं गिर कर बेहोश हो गया।

यह भी पढें: कई संगीन आरोपों में पत्रकार विनोद वर्मा गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लाखों की लूट का आरोपी कुख्यात बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैरों पर लगी गोली

संदिग्ध एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उससे एयरफोर्स और पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में संदिग्ध की पहचान सुजीत के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: पुरानी रंजिश के कारण ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या

आशंका जतायी जा रही है कि सुजीत के तार आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा से जुड़े हो सकते हैं।हिंडन एयरबेस एशिया में सबसे बड़ा और पूरी दुनिया में यह 8वां सबसे बड़ा एयरबेस है। हर साल 8 अक्टूबर को यहां एयरफोर्स डे मनाया जाता है।
 










संबंधित समाचार