भारत समेत विश्व के इतिहास में 10 जनवरी का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..
जाब चार्नोक
1692 : कलकत्ता (अब कोलकाता) के निर्माता के रूप में जाने जाने वाले जाब चार्नोक का निधन।
सिनसिनाटी शहर में स्थित ग्रैंड ओपेरा हाउस आग
1901 : सिनसिनाटी शहर में स्थित ग्रैंड ओपेरा हाउस आग लगने से नष्ट हो गया
कॉमेट जेट
1954 : ब्रिटेन का कॉमेट जेट भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार सभी 35 लोग मारे गए थे।
कॉमेट दुनिया का पहला जेट विमान था जिसे ब्रिटेन ने बनाया था
शाह हुसैन
1996 : जॉर्डन के शाह हुसैन अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर देश के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे थे
अनुच्छेद 370
2020 : सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान खत्म करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों की एक हफ्ते के अंदर समीक्षा करने को कहा
नागरिकता संशोधन एक्ट
2020: केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन एक्ट के लिए एक अधिसूचना जारी की
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें