Delhi Metro: तस्वीरों में देखिये दिल्ली मेट्रो की लापरवाही जिंदगी पर कब-कब पड़ी भारी

डीएन संवाददाता

दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कुछ महीने पहले मेट्रो में साड़ी फंसने से महिला की मौत हो गई थी। तस्वीरों में देखिये कब-कब दिल्ली मेट्रो की लापरवाही आम जनता को भारी पड़ी।

गोकुलपुरी हादसा

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा गुरुवार को भरभराकर सड़क पर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। DMRC ने मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

इंद्रलोक हादसा

पिछले साल दिसंबर इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर 35 वर्षीय रीना देवी की साड़ी मेट्रो के दरवाजे में फंस गई थी। मेट्रो के दरवाजे ना खुलने के कारण वह घिसटती चली गई। अस्पताल में इलाज के दौरान रीना ने दम तोड़ दिया था।

जमरूदपुर हादसा

2009 में अमर कालोनी के समीप जमरूदपुर में निमार्णाधीन मेट्रो पुल गिर गया था। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी। उस समय केंद्र और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी।

लक्ष्मी नगर हादसा

2008 में लक्ष्मी नगर में बड़ा हादसा हुआ था। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यहां निर्माणाधीन मेट्रो पुल के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

आत्महत्या का अड्डा!

दिल्ला मेट्रो आत्महत्या का अड्डा बनता जा रहा है। कभी जनकपुरी मेट्रो स्टेशन, कभी राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन, कभी मंडी हाउस स्टेशन तो कभी वैशाली मेट्रो स्टेशन। अवसादग्रस्त लोग आत्महत्या करने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं।








संबंधित समाचार