निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष की राजनीति का देखिये क्या है पारा: कुल कितने प्रत्याशियों ने भरा किस-किस दल से नामांकन
महराजगंज जिले में निकाय चुनाव की कवरेज मतलब सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़। इसी चैनल पर आपने सबसे पहले देखा था कि सपा, भाजपा व अन्य दलों ने किसे बनाया अपना उम्मीदवार। अब हम आपको डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में बता रहे हैं कि आपके यहां अध्यक्ष पद के लिए किस पार्टी के लिए किस उम्मीदवार ने भरा है नामांकन पत्र।
निचलौल (महराजगंज): हमने आपको सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर दी थी कि आपके यहां सपा, भाजपा, बसपा, कांग्रेस ने किसे अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अब हम आपको बता रहे हैं कि आपके यहां अध्यक्ष पद के लिए किस पार्टी से किस उम्मीदवार ने भरा है नामांकन पत्र और क्या है निर्दलियों की स्थिति।
महराजगंज जिले में निकाय चुनाव की कवरेज मतलब सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़।
निकाय चुनाव की पल-पल की खबरों से अपडेट रहने के लिए अभी तुरंत नि:शुल्क डाउनलोड करें डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप: https://www.dynamitenews.com/mobile
यह भी पढ़ें |
सोनौली नगर पंचायत: अध्यक्ष और सभासद पदों के लिये जानिये कुल कितने नामांकन हुए दाखिल, मिलिये इन प्रत्याशियों से
निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें बसपा से दो लोगों ने पर्चा दाखिल किया है, जिससे तस्वीर उलझी है और चिन्ह आवंटन के दिन 21 अप्रैल को तय होगा कि बसपा का असली उम्मीदवार कौन है। चुनाव की प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को पर्चा दाखिला में कुल 11 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सबसे पहले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवनाथ मद्देशिया पुत्र रामवृक्ष ने दो सेट पर्चा दाखिल किया है। वहीं बसपा से कनकलता पत्नी गोविंद कसौधन तथा रिद्धि मद्धेशिया पत्नी अम्बरीश ने नामांकन किया। भाजपा उम्मीदवार के रूप में दुर्गा अग्रहरि ने पर्चा भरा। इसके साथ ही भाजपा नेता अरूणजायसवाल ने बागी के रूप में निर्दल पर्चा दाखिल किया है। शैलेश पांडेय ने आम आदमी पार्टी से और पूर्व चेयरमैन विश्वनाथ मद्धेशिया ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
सभासदों का आंकड़ा
सभासद पद के कुल 13 पद के लिए 69 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये जानिये कितनों ने भरा पर्चा, मिलिये अपने प्रत्याशियों से