Selfie बनी जानलेवा, सेल्फी लेते हुए चार व्यक्ति झील में डूबे, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार को चार व्यक्ति ‘सेल्फी’ लेते समय एक झील में डूब गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार को चार व्यक्ति ‘सेल्फी’ लेते समय एक झील में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 106 किलोमीटर दूर घोडाजेरी झील में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि वरोरा तहसील के शेगांव गांव के आठ युवाओं का एक समूह झील के किनारे पिकनिक पर गया था, जहां उनमें से चार युवा सेल्फी लेते समय फिसल गए और डूब गए।

यह भी पढ़ें | Mumbai: भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जलकर मौत, डीजल टैंकर और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने उन्हें ढूंढने के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इन युवकों की पहचान मनीष श्रीरामे (26), धीरज ज़ादे (27), संकेत मोदक (25) और चेतन मंडाडे (17) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इलाके में बारिश के कारण झील का जलस्तर बढ़ गया है।

चंद्रपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनभांडू ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘समूह के बाकी सदस्यों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। लापता लोगों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर तलाश अभियान शुरू किया गया है।’’

यह भी पढ़ें | Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस, नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद










संबंधित समाचार