Mizoram: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने कोषाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष के कार्यप्रणाली से जताई असंतुष्टि
मिजोरम कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष पद से वरिष्ठ विधायक जोडिंटलुआंगा राल्ते का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
आइजोल: मिजोरम कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष पद से वरिष्ठ विधायक जोडिंटलुआंगा राल्ते का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
हालांकि, वर्ष 2003 से चार बार विधायक रहे 60 वर्षीय राल्ते ने यह साफ कर दिया कि वह कांग्रेस में बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस ने राजस्थान और मिजोरम के चुनाव नतीजों को लेकर समीक्षा बैठक की
कांग्रेस विधायक दल के नेता राल्ते ने कोषाध्यक्ष पद से गत 21 अप्रैल को यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हैं।
उनका इस्तीफा इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी की हार के बाद कांग्रेस में मचा बवाल, नसीब पठान ने की आजाद के इस्तीफे की मांग
लालसावता ने कहा, ‘‘पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर, राल्ते और मैंने रविवार शाम को दोस्ताना माहौल में मामले पर आमने-सामने चर्चा की। हमने तय किया कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राल्ते का इस्तीफा उनकी इच्छा के अनुसार मंजूर किया जाएगा।’’