तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय अस्पताल में भर्ती
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय को बेचैनी की शिकायत के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय को बेचैनी की शिकायत के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व रेल मंत्री रॉय तंत्रिका संबंधी रोग से पीड़ित हैं। उन्हें रविवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
ED ने TMC नेता देव और मुकुल रॉय को धनशोधन मामलों में जारी किया समन
अधिकारी ने बताया कि रॉय की हालत अब ‘‘स्थिर’’ है और अभी वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
रॉय ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कृष्णानगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था और उसी साल जून में वह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें |
मुकुल रॉय का बड़ा बयान , भाजपा के साथ रहना चाहता हूं, जानिये पूरा मामला