Crime in UP: यूपी के फतेहपुर में सनसनीखेज वारदात, युवक को अगवा कर बोरे में भरकर नदी किनारे जिंदा फूंका

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक सनसनीखेज आपराधिक वारदात का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को अगवा कर बाइक से लाया गया। इसके बाद हत्यारों ने उसे आग से जिंदा फूंककर चले गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर जांच में जुटी पुलिस
मौके पर जांच में जुटी पुलिस


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक सनसनीखेज आपराधिक वारदात का मामला सामने आया है। यहां पहले एक युवक को अगवा करके बाइक से नदी किनारे लाया गया। इसके बाद उसके मुंह में कपड़ा डाला गया। युवक को बोरे में बंद करके हत्यारों ने उसे आग से जिंदा फूंक दिया और फरार हो गये। अधजले शव से धुआं निकलता देखा ग्रामीणों में खलबली मच गई। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना खागा कोतवाली क्षेत्र की है। क्षेत्र के अजनई गांव में ससुर खदेरी नदी के किनारे जंगल गए ग्रामीणों ने सुबह अधजला शव से धुआं निकलता देखा। सूचना के बाद लोगों में खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फतेहपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात, बुजुर्ग ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डला

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ संजय सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुनचे और घटना का जायजा लिया। नदी किनारे एक खेत में बबूल के पेड़ तले खर-पतवार डालकर युवक का शव जलाया गया। पुलिस ने जला हुआ शव बरामद किया। मृतक युवक के चेहरे के साथ पूरा शरीर जलने से काला पड़ गया। खाल उधड़ गई थी। मृतक शिनाख्त नहीं हो सकी। शरीर का मांस व हड्डी के साथ अंडरवियर व बेल्ट ही बचा था। पुलिस और ग्रामीण जला शव देखकर हैरान रह गये।

ग्रामीणों के मुताबिक युवक के शव को जहां पर फूंका गया, उससे एक किलोमीटर दूर खागा-सेमरहा मार्ग है। अधजला शव देखकर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने बताया कि अनुमान है कि अज्ञात बाइक सवार हत्यारे उक्त युवक को अगवा कर पिटाई की। फिर उसके मुंह में कपड़ा बांध बोरे में भरकर शुक्रवार तड़के ससुर खदेरी नदी के किनारे और वहां उसे जिंदा जला दिया गया। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर में खून से लथपथ दलित मजदूर का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

खागा-सेमरहा मार्ग पर दूर-दूर तक खून की बूंदे देखी गई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को पहले पीटा गया औऱ इसी मार्ग से यहां लाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सीओ सीओ संजय सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए डीसीआरबी (जिला क्राइम रिकार्ड ब्यूरो) के जरिए पड़ोसी जिले कौशांबी, रायबरेली, बांदा, कानपुर, प्रयागराज पुलिस से भी संपर्क किया गया है। दिवंगत का चेहरा जल जाने की वजह से गैर जनपद की पुलिस से हाल में ही लापता युवकों के गुमशुदगी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।










संबंधित समाचार