श्रीनगर में आग लगने से सात घर जलकर खाक, नाबालिग और दमकलकर्मी झुलसे
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर लगी भीषण आग में कम से कम सात घर जलकर खाक हो गए। जबकि एक नाबालिग और एक दमकलकर्मी झुलस गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर लगी भीषण आग में कम से कम सात घर जलकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: अनंतनाग में ट्रेन इंजन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
जबकि एक नाबालिग और एक दमकलकर्मी झुलस गए हैं।अग्निशमन और आपात सेवा अधिकारियों ने कहा कि मंसूर कॉलोनी बेमिना में आज तड़के करीब तीन बजकर छह मिनट पर आग लगी।
यह भी पढ़ें |
72 घंटे में घुसपैठ की पांच कोशिशें नाकाम कर सेना ने मार गिराए 12 घुसपैठिए
आग गलने से तीन एक मंजिला रिहायशी मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आस-पास के दो अन्य घरों की खिड़कियां भी आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गईं।(वार्ता)