पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में बच्चों सहित सात लोगों की मौत, चार अन्य घायल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे झोपड़ियों से टकरा जाने से चार बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। मीडिया की एक खबर से यह जानकारी मिली।
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे झोपड़ियों से टकरा जाने से चार बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। मीडिया की एक खबर से यह जानकारी मिली।
‘एआरवाई’ समाचार चैनल के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लोधरण जिले के दुन्यापुर शहर में तेज रफ्तार ट्रक सड़क से फिसलकर पास में स्थित झोपड़ियों में जा घुसा।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
पुलिस और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों तथा शवों को तहसील मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया।
खबर में कहा गया है कि उपायुक्त और जिला पुलिस ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत