पाकिस्तान में भीषण सड़क दुर्घटनाएं.. 13 लोगों की मौत, 42 घायल
पाकिस्तान में यात्री बस और ट्रक की टक्कर समेत तीन भीषण सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और 42 अन्य घायल हो गए। पढ़ें, डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट..
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और 42 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया और पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: मौज-मस्ती के बीच कैलिफोर्निया के पब में ताबड़तोड़ फायरिंग..13 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
दक्षिणी सिंध प्रांत के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परवेज खान उमरानी ने बताया कि दादू क्षेत्र के मखदूम बिलावल के नजदीक एक यात्री बस और एक ट्रक की टक्कर हो गयी जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 32 अन्य घायल हो गए। यात्रियों से भरी बस लरकाना प्रांत से कराची की ओर जा रही थी। इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तानः अस्पताल में 12 नवजातों पर टूटा कहर..इस गंभीर बीमारी ने ली जान
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक घायलों को नजदीक के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एक अन्य सड़क दुर्घटना में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विद्यार्थियों से भरी हुई एक जीप खाई में गिर गयी जिसमें तीन छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए।