दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश में छाया अव्यवस्था ओर घोर निराशा का आलम, जानिए क्यों

डीएन ब्यूरो

चीन में कोरोना वायरस से 108 और लोगों की मृत्यु से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1016 हो गयी है,जबकि 42638 व्यक्तियों में यह संक्रमण पाये जाने की पुष्टि हुई है।

चीन में एक दिन में हुई 108 लोगों की मृत्यु
चीन में एक दिन में हुई 108 लोगों की मृत्यु


बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस से 108 और लोगों की मृत्यु से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1016 हो गयी है,जबकि 42638 व्यक्तियों में यह संक्रमण पाये जाने की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार काे एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक सोमवार मध्यरात्रि तक कोरोना वायरस के 3536 नए मामले सामने आए हैं और केवल एक दिन में 108 लोगों की मौत हुई है। हुबेई प्रांत में 103 , बीजिंग, तियानजिन, हेइलोंगजियांग, अनहुई और हेनान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी है।

यह भी पढ़ेंः कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के तीन नये मामले 

यह भी पढ़ें | दुनियाभर में बढ़ा कोरोना वायरस का संकट, अनगिनत मामलों की हुई पुष्टि

आयोग के अनुसार 10 फरवरी की मध्यरात्रि तक उसे 31 प्रांतों से जानकारी मिली, जिसके अनुसार कोरोना वायरस के 42638 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 7333 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। अब तक 1016 लोगों की मौत हो चुकी है तथा करीब 3996 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

हांगकांग में 42 संक्रमण के नये मामले दर्ज किए गए। यहां एक व्यक्ति की इससे मौत हुयी है। मकाऊ में 10 और ताइवान में 18 मामलों की पुष्टि हुई है। मकाऊ और ताइवान में एक-एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अमेरिका, जापान और सिंगापुर के अलावा कई अन्य देशों की सरकारों ने हाल में चीन का दौरा करने वाले लोगों के अपने देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें | Coronavirus से निपटने के लिए चीन ने मांगी अमेरिका से मदद

यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 31,400 से पार

दरअसल, दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक यह 25 से अधिक देशों में यह फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेसुस ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम चीन में इस संक्रामक वायरस के फैलने की जांच करेगी। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के मद्देनजर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा भी की हुई है। (वार्ता)










संबंधित समाचार