आजमगढ़ सीट पर लोकसभा उपचुनाव के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली होंगे बसपा प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट पर लोकसभा उपचुनाव के लिए बसपा ने अपने प्रत्याशी की घो।णा कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट पर लोकसभा उपचुनाव होना है। यह सीट अखिलेश यादव के विधानसभा सदस्य बनने का बाद खाली हुई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आजमगढ़ से लोक सभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आजमगढ़ से बसपा प्रत्याशी होंगे।
यह भी पढ़ें |
बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलितों और पिछड़ों को लेकर इस पार्टी पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गत दिनों घोषणा की थी कि बसपा आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का डटकर मुकाबला करेगी। माना जा रहा है कि मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए मायवती ने यहां से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाया है।
भले ही विधानसभा पहुंचने औऱ नेता प्रतिपक्ष बनने के चलते अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन सियासी जानकारों का मानना है कि आजमगढ में अब भी अखिलेश यादव का पूरा दबदबा है। यानि, अखिलेश यादव जिस किसी सपा प्रत्याशी को यहां से उतारेंगे उसकी जीत के अब भी ज्यादा मौके है। हालांकि, चुनाव परिणाम ही बताएंगे की आखिर ऊंट किस करवट बैछेगा।
यह भी पढ़ें |
मायावती ने की यूपी लोक सभा उप-चुनाव के परिणाम की समीक्षा, बसपा कार्यकर्ताओं से कही ये बातें