Shahjahan Sheikh: संदेशखाली का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख 55 दिनों बाद गिरफ्तार, कोर्ट में पेश, जानिये कैसे आया पुलिस के हाथ

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने 55 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शाहजहां शेख 55 दिनों बाद गिरफ्तार
शाहजहां शेख 55 दिनों बाद गिरफ्तार


कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)की टीम पर हमले के आरोपी और संदेशखाली का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh)को बंगाल पुलिस (Police)ने आखिरकार 55 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शाहजहां शेख को  गिरफ्तारी के बाद बशीरहाट कोर्ट में पेशी के लिये लाया गया है। हाई कोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने शाहजहां शेख को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें: शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी ने नया केस किया दर्ज, 6 ठिकानों पर छापेमारी

यह भी पढ़ें | Shahjahan Sheikh: ईंट-भट्टे का मजदूर कैसे बना नेता और संदेशखाली का डॉन? जानिये शाहजहां शेख की पूरी इनसाइट स्टोरी

पुलिस ने शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसे उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा में एक घर से गिरफ्तार किया गया। 

छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमले के अलावा शाहजहां शेख पर बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली की महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के भी गंभीर आरोप लगाये। उस पर जमीनों पर कब्जे और गुंडई करने के भी आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें: ममता सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें | Attack on ED Team: बंगाल में ईडी टीम पर हमले के आरोपी TMC नेता के आतंकियों से संबंध के जांच के आदेश

संदेशखाली का मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद बंगाल सरकार ने दावा किया था कि पुलिस सात दिन के अंदर शाहजहां को गिरफ्तार कर लेगी। 

अभी तक की जानकारी के मुताबिक शेख को पुलिस ने तड़के 2 से 3 बजे के बीच गिरफ्तार। उसकी गिरफ्तारी गिरफ्तारी की पूरी जानकारी पुलिस द्वारा एक प्रेस कॉंफ्रेंस में दी जायेगी।










संबंधित समाचार