शाहजहांपुर: कर्मचारी को कैंटीन में देख मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य का चढ़ा पारा, जड़ा थप्पड़
महिला अस्पताल में ठेके पर कपड़े धोने वाले को कैंटीन में देखकर गुस्से में आए प्रधानाचार्य ने थप्पड़ मारा और यहां क्या कर रहे हो, कह कैटीन से भगा दिया। प्रधानाचार्य के चढ़ते उतरते मिजाज की पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर..
शाहजहांपुर: नए बने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने जिला महिला अस्पताल में ठेके पर कपड़े धाने वाले कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इससे अस्पताल के दूसरे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। अचानक इस तरह से थप्पड़ मारने के पीछे क्या कारण यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि कर्मचारी ने बताया है कि उसकी कोई कोई गलती नहीं थी बिना किसी बातचीत के अकारण ही प्रधानाचार्य ने इस तरह का व्यवहार किया है।
प्रधानाचार्य अभय कुमार सिन्हा मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर थे। इमरजेंसी, सर्जिकल वार्ड, महिला चिकित्सालय आदि का निरीक्षण पूरा कर वह कैंटीन पहुंचे गए। जहां जिला अस्पताल में ठेके पर कपड़े धोने का काम करने वाले कर्मचारी सादिक अली को अचानक थप्पड़ जड़ दिया और उसे वहां से जाने को कहा।
यह भी पढ़ें |
शाहजहांपुर: दो पक्षों के विवाद में चली गोली से कांवड़िया घायल, हाईवे जाम कर किया हंगामा
इस घटना से अस्पताल कर्मचारियों में रोष है। वहीं पीड़ित का कहना है कि इस तरह बेइज्जत होकर कार्य नहीं करेंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का इस तरह से एक ठेके के कर्मचारी को थप्पड़ मारने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
गौरतलब है कि प्राचार्य अभय कुमार सिन्हा ने जब से मेडिकल कॉलेज का कार्यभार संभाला है तब से ही वह अपने मिजाज को लेकर कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। अपने अक्खड़ बर्ताव के कारण वह किसी अन्य कर्मचारी से भी सीधे मुंह बात नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें |
शाहजहांपुर: मामूली सी बात पर दबंगो ने पति पत्नी को मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर
वहीं इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में आए उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसी कोई जानकारी आती है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।