शांति कुमारी ने तेलंगाना के नए मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला

डीएन ब्यूरो

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी शांति कुमारी ने बुधवार को तेलंगाना के नए मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शांति कुमारी ने  तेलंगाना के  मुख्य सचिव  का कार्यभार संभाला।
शांति कुमारी ने तेलंगाना के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला।


हैदराबाद: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी शांति कुमारी ने बुधवार को तेलंगाना के नए मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला।

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व राज्य के निवर्तमान मुख्य सचिव सोमेश कुमार को आंध्र प्रदेश कैडर आवंटित किए जाने से जुड़े केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), हैदराबाद के आदेश को मंगलवार को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद शांति कुमारी की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: तेलंगाना में भारी बारिश, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, जानिये मौसम का पूरा अपडेट

शांति कुमारी तेलंगाना की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। वह 1989 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शांति कुमारी को नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का फैसला किया और इस बाबत एक सरकारी आदेश (जीओ) जारी किया गया।

यह भी पढ़ें | #Exclusive वरिष्ठ आईएएस राजीव कुमार कल ज्वाइन करेंगे यूपी सरकार

इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार सोमेश कुमार बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश सरकार को रिपोर्ट करेंगे।










संबंधित समाचार