Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट
विदेशी कोषों की निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घेरलू सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: विदेशी कोषों की निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घेरलू सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई।
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 81.35 अंक गिरकर 71,304.86 अंक पर आ गया। निफ्टी 27 अंक फिसलकर 21,517.85 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
वहीं एचसीएल टेक, टाइटन, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी आई।
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।
डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
यह भी पढ़ें |
बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 127 अंक चढ़ा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 990.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।