Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार अग्निपरीक्षा में पास, विधानसभा में जीता बहुमत, पक्ष में पड़े 164 वोट
महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने अग्निपरीक्षा पास कर ली है। उन्होंने विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया है. उनको 164 वोट मिले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने अग्निपरीक्षा पास कर ली है। विधानसभा में हुए बहुमत परीक्षण में शिंदे गुट को जीत मिल गई है। शिंदे सरकार के पक्ष 164 वोट मिले हैं। शिंदे के खिलाफ 99 वोट पड़े।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Turmoil: एकनाथ शिंदे गुट के बागी विधायकों ने सीएम उद्धव के नाम जारी किया यह खुला खत, पढिये क्या लिखा
विपक्ष के चार विधायक वोट नहीं डाल पाये. इसमें कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और NCP के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं। ये चारों लेट हो गये थे। फिर इनको सदन के अंदर नहीं जाने दिया गया।
शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता और गोगावले को चीफ व्हिुप के तौर पर मान्यता मिल गई है।