Maharashtra: शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 23 पर चुनाव लड़ेगी

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीट पर चुनाव लड़ेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत


मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) के साथ महा विकास अघाडी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में अब तक बातचीत भी शुरू नहीं हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राउत ने संवाददाताओं से कहा कि इस सप्ताह के शुरु में राष्ट्रीय राजधानी में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक में विस्तृत चर्चा हुई थी।

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेता उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से बातचीत की थी।

यह भी पढ़ें | Politics: महाराष्ट्र सरकार को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा पलटवार

राउत ने कहा, ‘‘हम 23 सीट पर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हम हमेशा इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ते हैं।’’

शिवसेना (यूबीटी), महा विकास आघाड़ी का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी घटक हैं। तीनों दल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’(इंडिया) का भी हिस्सा हैं।

राउत ने इस सवाल पर टिप्पणी नहीं कि कांग्रेस और राकांपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ सीटों का बंटवारा लगभग हो चुका है। बातचीत दिल्ली में होगी क्योंकि महाराष्ट्र में कोई (कांग्रेस) नेता नहीं हैं जो फैसला ले सकें। और अगर नेता हैं तो उनके पास फैसला करने का अधिकार नहीं है। उन्हें दिल्ली से पूछना ही होगा।’’

यह भी पढ़ें | Mumbai संजय राउत का राहुल नार्वेकर पर निशाना , दल बदलने का अच्छा खासा अनुभव

लेकिन कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि एमवीए के तीनों घटकों के बीच सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला दिल्ली में होगा।

राउत के बयान के बारे में पूछे जाने पर वडेट्टीवार ने कहा, ‘ शुरुआती बातचीत भी अभी शुरू नहीं हुई है। अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।’’










संबंधित समाचार