Shivam Patel: शिवम पटेल ने किया कमाल, साइकिल से एवरेस्ट फतह कर बनाया विश्व रिकार्ड, काला पत्थर पर फहराया तिरंगा
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के साहसी युवक शिवम पटेल ने साइकिल से एवरेस्ट फतह करके काला पत्थर देश का तिरंगा फहराया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: साइकिल से एवरेस्ट फतह करने निकले शिवम पटेल की साहसिक यात्रा की खबरें डाइनामाइट न्यूज़ सबसे पहले अपने पाठकों को पहुंचाता रहा है। अब शिवम पटेल को लेकर सबसे बड़ी खबर है, जिसका सभी को इंताजर था। शिवम पटेल ने साइकिल से एवरेस्ट फतह करने का विश्व रिकार्ड बना लिया है।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के करौता गांव के रहने वाले 18 वर्षीय शिवम पटेल ने रविवार को तमाम कठिनाइयों और बाधाओं को दूर करते हुए समुद्र तट से 5600 मीटर की दूरी पर स्थित काला पत्थर पहुंच कर देश का झंडा फहराया है।
यह भी पढ़ें |
Shivam Patel LIVE Update From Everest: देखिये शिवम पटेल को एवरेस्ट से LIVE और सुनिये उनके रोमांच से भरे अनुभव
शिवम पटेल ने अपनी इस उपलब्धि को पूरे देश वासियों को समर्पित किया है।
इससे पहले शनिवार को शिवम चार किलोमीटर 400 मीटर की उचांई पार करने के बाद अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड के पास पहुंच गये थे। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण शिवम को 2 बार चक्कर और उल्टी हुई।
यह भी पढ़ें |
Shivam Patel LIVE From Everest: एवरेस्ट की चढ़ाई में ऑक्सिजन बनी बाधा, साहसी शिवम फिर भी अडिग, जानिये ये ताजा अपडेट
आक्सीजन की कमी के चलते ऑक्सीजन की कमी के कारण शिवम को कल कुछ समय तक इंतज़ार करना पड़ा। उन्होंने रविवार सुबह अपनी यात्रा शुरू की और दोपहर का यह कीर्तिमान स्थापित किया।
शिवम पटेल के पिता रामाशीष पटेल ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में अपने बेटे की उपल्बधि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उसकी कड़ी मेहनत और साहस का नतीजा है।