गोरखपुर: पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह के हत्या की साजिश रचने वाले शूटर रणधीर यादव उर्फ जानू की यूपी एसटीएफ से मुठभेड़, गिरफ्तार, कई असलहे बरामद
यूपी एसटीएफ की गोरखपुर टीम ने शूटर रणधीर यादव उर्फ जानू को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से दो पिस्टल 32 बोर, दो कंट्री मेड तमंचा 315 बोर, एक 12 बोर बरामद किया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोरखपुर: जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम डोहरिया निवासी और जंगल कौड़िया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोरख सिंह तथा मनीष सिंह के हत्या करने की साज़िश रचने वाले शूटर रणधीर यादव उर्फ जानू यादव पुत्र शिवमूरत यादव, निवासी डोहरिया, थाना- चिलुआताल को यूपी एसटीएफ की गोरखपुर टीम ने एक मुठभेड़ के पश्चात थाना-चिलुआतल क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके पास से दो पिस्टल 32 बोर, दो कंट्री मेड तमंचा 315 बोर, एक 12 बोर बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में वर्षों से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार, हाई कोर्ट से मिली थी उम्र कैद, जानिये UP STF ने कैसे किया गिरफ्तार
इसके गैंग के शूटर झीनक यादव, निवासी मिस्रौली, थाना- बड़हलगंज व अन्य दो साथी मौके से फ़रार होने में कामयाब हो गये हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
फिलहाल शूटर रणधीर यादव से पुलिस की पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर के सुरेश गौड़ हत्याकांड में इनामी अभियुक्त धर्मेन्द्र लोना को UP STF ने किया गिरफ्तार