गोरखपुर के सुरेश गौड़ हत्याकांड में इनामी अभियुक्त धर्मेन्द्र लोना को UP STF ने किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर के सुरेश गौड़ की हत्या के अभियोग में वांछित इनामी अभियुक्त धर्मेन्द्र लोना को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धर्मेन्द्र लोना गोरखपुर से गिरफ्तार
धर्मेन्द्र लोना गोरखपुर से गिरफ्तार


गोरखपुर: यूपी एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त धर्मेन्द्र लोना को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना गगहा, जनपद गोरखपुर में हत्या का मामला दर्ज था। सुरेश गौड़ की हत्या करने के बाद से वह फरार चल रहा था। धर्मेन्द्र लोना को ग्राम जमीन भीटी रोड, थाना-गगहा, गोरखपुर से रविवार को गिरफ्तार किया गया। वह ग्राम मरचीपार बुजुर्ग, थाना बडहलगंज, गोरखपुर का रहने वाला है। 

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को काफी दिनों से वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में विभिन्न टीमों व इकाइयों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था। इसी दौरान एसटीएफ को धर्मेन्द्र लोना के गोरखपुर आने सूचना मिली।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, छल-कपट कर मूर्ति को पाँच करोड़ में बेचने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

मुखबिर से प्राप्त इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने बताये गये स्थान से वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र लोना को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार धर्मेंद्र लोना ने बताया कि वह सुरेश गौड़ पुत्र निवासी ग्राम खीरकिटा दिगर, थाना गोला, जनपद गोरखपुर व शशिकांत तिवारी पुत्र अनिरुद्ध तिवारी निवासी गाजे गड़हां, थाना गोला गोरखपुर व उसका भाई इंदल लोना समेत सभी चारों लोग मिलकर जानवरों का व्यापार करते थे। पैसे के विवाद को लेकर उन तीनों ने सुरेश गौड़ की हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी के डर से वे तीनों लोग लुक-छिप कर रह रहे थे। उसके साथी शशिकान्त तिवारी को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया। यह गोरखपुर अपने एक साथी से मिलने आया था कि गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: प्रेम प्रसंग और सम्पत्ति के लालच में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या का प्रयास, तीन गिरफ्तार










संबंधित समाचार