Shortage of Water in UP: प्रयागराज में यमुना और गंगा में पानी की कमी, NGT ने जारी किया नोटिस, जानिये पूरा अपडेट
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुना और गंगा में पानी की कमी का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर जवाब तलब किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुना और गंगा में पानी की कमी का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, एनटीपीसी (राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड) और अन्य से जवाब तलब किया है।
एनजीटी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें दावा किया गया है कि नदियों में पानी की कमी के कारण अगले दो दशकों में कुंभ मेला और प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन करना मुश्किल हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज से बलिया तक गंगा खतरे के निशान से ऊपर
याचिका के अनुसार, किशनपुर नहर और दो ताप विद्युत संयंत्रों सहित कई संस्थाओं द्वारा पानी की निकासी के कारण नदी जल के जल स्तर में कमी आई है।
सोमवार को पारित एक आदेश में, एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि याचिका ने ‘पर्यावरण कानूनों के अनुपालन से संबंधित एक महत्वपूर्ण मुद्दा’ उठाया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस जारी