देवरिया: जिला पंचायत अध्यक्ष पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

डीएन ब्यूरो

देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोप में शासन ने बर्खास्तगी की कारण बताओ नोटिस किया है साथ ही 15 दिन के अंदर स्पस्टीकरण मांगा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

जिला पंचायत अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस
जिला पंचायत अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस


देवरिया: दीपक मणि अपहरणकांड के मुख्य आरोपी जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग करने के मामले में हुई जांच के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष को यह नोटिस जारी किया गया है। डीएम की जांच आख्या 14 नवंबर को मिलने के बाद पंचायती राज अनुभाग के सचिव ने 20 नवंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव के खिलाफ कारण बताओ को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें | मायावती: उत्तर प्रदेश में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी

देवरिया जिला पंचायत (फाइल फोटो)

शासन ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं मिला तो पद से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत द्वारा राज्य वित्त की धनराशि से जनवरी 17 में हुए टेंडर में पहले हुए कार्यो की दुबारा टेंडर करने,लागत व स्थान स्प्ष्ट उल्लिखित न करने,16 ,17 के राज्य वित्त अनुदान का टेंडर समय से न करा कर,धन का दुरुपयोग करने,आदि विभिन्न गम्भीर आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य शांति देवी,व कृष्ण कुमार तिवारी ने शासन को शिकायत की थी ।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: छठे चरण में 25 फीसदी करोड़पति, 126 दागी चुनावी मैदान में

देवरिया जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रामप्रवेश को नोटिस जारी कर नियत समय तक उनके जवाब का इंतजार किया जाएगा,उसके बाद शासन कोई कार्रवाई करेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव को मई 2018 में देवरिया निवासी दीपक मणि का अपहरण कर कीमती जमीन जबरजस्ती बैनामा कराने के आरोप में जेल भेजा गया था।  वो 22 सितंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर रिहा हो गये थे।










संबंधित समाचार