Shraddha Murder case: श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, श्रद्धा के पिता के DNA से हुआ महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों का मिलान

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियां श्रद्धा की ही निकली। इन हड्डियों की पहचान श्रद्धा के पिता के डीएनए से हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्यारोपी आफताब ने शव के किये थे 35 टुकड़े
हत्यारोपी आफताब ने शव के किये थे 35 टुकड़े


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश के दहला दाने वाले श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महरौली के जंगलों से जो हड्डियां बरामद की थीस वे श्रद्धा की ही निकली। इन हड्डियों की पहचान और मिलान श्रद्धा के पिता के डीएनए से हो गई है। CFSL रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।

बता दें कि श्रद्धा वॉल्कर की हत्या उसके साथ लिव इन में रहने वाले आफताब ने की थी। आरोपी आफताब ने श्रद्धा को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के बाद उसके 35 टुकड़े कर उन्हें महरौली समेत अलग-अलग जगह पर जंगलों में फेंक दिया था। 

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगलों में कई दिन की मशक्कत के बाद श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़ों और हड्डियों को बरामद किया था, जिसकी पहचान के लिये श्रद्धा के पिता के डीएनएन से मिलान कराया गया। CFSL रिपोर्ट में इन हड्ड़ियों की पहचान श्रद्धा के पिता के डीएनए से हुई है।  

बता दें कि श्रद्धा वॉल्कर की हत्या का आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में बंद है। श्रद्धा के पिता ने आरोपी आफताब के लिये फांसी की सजा की मांग की है। 

यह भी पढ़ें | उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या










संबंधित समाचार