सोना ठगी मामला: पुलिस ने छापामारी कर बाकी बचे दो किलोग्राम सोने को भी बरामद किया

डीएन ब्यूरो

पंजाब के एक स्वर्ण व्यवसायी से जीएसटी निरीक्षक बनकर छह करोड़ रुपये मूल्य का 10 किलोग्राम सोना ठगने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लुधियाना में छापेमारी कर बाकी बचे दो किलोग्राम सोने को भी बरामद कर लिया है । अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दो किलोग्राम सोने बरामद (फाइल)
दो किलोग्राम सोने बरामद (फाइल)


नई दिल्ली: पंजाब के एक स्वर्ण व्यवसायी से जीएसटी निरीक्षक बनकर छह करोड़ रुपये मूल्य का 10 किलोग्राम सोना ठगने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लुधियाना में छापेमारी कर बाकी बचे दो किलोग्राम सोने को भी बरामद कर लिया है । अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस मामले को लेकर पुलिस ने पहले लुधियाना निवासी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 4.8 करोड़ रुपये मूल्य का आठ किलोग्राम सोना बरामद किया था।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर लुधियाना में छापेमारी की गई, जिसमें बाकी सोना बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | जौहरी से छह करोड़ रुपये का सोना ठगने का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि दो लोगों ने कथित तौर पर खुद को ‘जीएसटी’ निरीक्षक बताकर दिल्ली से रविंदर कुमार के लुधियाना स्थित दुकान ले जाए जा रहे सोने की एक खेप की ठगी कर ली थी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने अपने चालक बलराज और कर्मचारी राजन बावा को 10 जुलाई को जीएसटी बिलों के साथ करोल बाग से सोने की एक खेप लाने के लिए भेजा था। दोनों ने रात करीब नौ बजे खेप ली और कार से लुधियाना के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे जब वे हरियाणा मैत्री भवन के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी को एक अन्य गाड़ी ने रोक लिया। उसमें से दो अज्ञात लोग उतरे और उन्होंने खुद को ‘केंद्रीय जीएसटी विभाग’ का निरीक्षक सतबीर सिंह और रवि कुमार के तौर पर पेश किया।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

सिंह ने बताया कि दोनों ‘निरीक्षकों’ ने सोना जब्त कर लिया और चालक बलराज को उनके कार्यालय में मिलने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सुशील कुमार को पंजाब से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके घर से करीब 4.8 करोड़ रुपये कीमत की आठ सोने की प्लेटें बरामद की थीं।

 










संबंधित समाचार