श्रावस्ती: जानिए DM ने 27 अधिकारियों पर क्यों की बड़ी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

यूपी के श्रावस्ती में शनिवार को डीएम ने बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहे 14 अधिकारियों का वेतन रोक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

DM ने अधिकारियों पर लिया बड़ा एक्शन
DM ने अधिकारियों पर लिया बड़ा एक्शन


श्रावस्ती: जिलाधिकारी (DM) अजय कुमार द्विवेदी (Ajay Kumar Dwivedi) ने शनिवार को बैठक (Meeting) में नदारद (Absent) पाये अधिकारियों (Officers) पर बड़ी कार्रवाई (Action) करते हुए वेतन (Salary) रोकने (Stop) का आदेश दिया है। डीएम ने अधिकारियों से तीन दिन में कारण बताओ नोटिस (Cause Notice) प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने  14 सितम्बर को समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की थी। जिसमें जिले के सभी अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन बैठक के दिन  27 अधिकारी बिना सूचना अनुपस्थित रहे थे। जिस पर जिला अधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया है। 

बैठक में नदारद अधिकारियों पर बड़ा एक्शन

जिलाधिकारी ने सक्षम स्तर से बिना अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय से बाहर पाये जाने पर अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

यह भी पढ़ें | बस्ती: DM ने बाढ़ से प्रभावित गांवों की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात करने के दिए निर्देश

बैठक में नदारद पाए गए ये अधिकारी
बैठक में अनुपस्थित होने वाले अफसरों में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. हरिओम वाजपेयी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीके मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके दास, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना सतीश कुमार, एसिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर, जीएसटी प्रदीप कुमार का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

इसके साथ ही बीएसए अजय कुमार गुप्ता, जिला उपायुक्त मनरेगा प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ नन्दलाल, जिला उपायुक्त स्वतः रोजगार राजीव कुमार, सीएमएस डा. रामगोपाल, डीडीओ रामसमुझ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष भारतीय, सहायक श्रमायुक्त संतपाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी, प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज सिरसिया सियाराम, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी नरेन्द्र मिश्र, जिला बचत अधिकारी राम प्रसाद भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए थे। इनका भी वेतन बाधित कर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 

वहीं अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विवेक कुमार प्रिय, सहायक निबन्धक सहकारिता विभाग प्रेमचन्द्र प्रजापति, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशाधन मंजूषा सिंह, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा. राम कृपाल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सुनील कुमार, उपायुक्त उद्योग वीके चौधरी, प्राचार्य आईटीआई भिनगा नथुनी प्रसाद प्रजापति व जिला सेवायोजन अधिकारी भी बैठ से अनुपस्थित रहे थे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डीएम की सख्ती से दुर्गा मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश करने वाले दबंगों के मंसूबे हुए ध्वस्त

इनका भी बैठक के दिन का वेतन बाधित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीएम ने निर्देशित किया है कि सम्बन्धित अधिकारी अपना लिखित स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।










संबंधित समाचार