VIDEO: कानपुर पुलिस हत्याकांड में SIT को बयान देने पहुंचे गिरफ्तार श्यामू वाजपेयी के परिजन, मीडिया से कही ये बात..

डीएन ब्यूरो

कानपुर पुलिस हत्याकांड में गिरफ्तार मास्टरमाइंड विकास दुबे का कथित साथी श्यामू वाजपेयी का परिवार आज लखनऊ में एसएआटी को बयान देने पहुंचा। परिजनों ने श्यामू को निर्दोष बताया..

लखनऊ पहुंचे श्यामू वाजपेयी के परिजन
लखनऊ पहुंचे श्यामू वाजपेयी के परिजन


लखनऊ: कानपुर के बिकरु गांव में पुलिस हत्याकांड से जुड़े मामले में गिरप्तार किये गये श्यामू वाजपेयी की मां और दो बहिनें सोमवार के अपने बयान दर्ज कराने के लिये लखनऊ पहुंची। एसआईटी को बयान देने से पहले उसके परिजनों ने मीडिया से बातचीत में श्यामू को निर्दोष बताया।

पुलिस के मुताबिक श्यामू वाजपेयी कानपुर कांड के मास्टरमाइंड और मुठभेड़ में मारे गये विकास दुबे का खास सहयोगी है। पुलिस द्वारा बिकरु कांड के बाद श्यामू की गिरफ्तारी एक एनकाउंटर में की गयी है। इस एनकाउंटर में श्यामू गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस का कहना है कि श्यामू घटना के दिन विकास के घर पर मौजूद था और पुलिस टीम पर उसने भी हमला किया था।

यह भी पढ़ें | Bikru Case: गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी जय वाजपेयी की पत्नी श्वेता से ईडी की पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट

कानपुर पुलिस हत्याकांड में श्यामू की गिरफ्तारी के बाद उसका परिवार आज एसआईटी को बयान देने लखनऊ पहुंचा। लखनऊ के हजरतगंज स्थित बापू भवन पहुंचे श्यामू वाजपेयी के परिवार ने एसआईटी को बयान देने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि श्यामू निर्दोष हैं और उसे इस केस में फंसाया गया है। 

श्यामू के पक्ष में बयान दर्जा कराने के लिये उसकी मां और 2 बहनें बापू भवन सचिवालय पहुंची, जहां वो एसआईटी को अपना दर्ज कराएंगे।
 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार