सिद्धार्थनगर: दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, 45 मोबाइल और दो लाख की नकदी बरामद
यूपी पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों की काफी लंबे समय से तलाश थी।
सिद्धार्थनगर: यूपी पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को लाखों की चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। दोनों चोर स्थानीय निवासी बताये गये हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी के 45 मोबाइल, दो लैपटॉप सहित सवा दो लाख का सामान बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस मामाले में उनके साथ तीन अन्य आरोपी भी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपी के नाम दिलशाद और नीलेश है।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: कठेला में परिवार वालों को कमरे में बंद कर लूटपाट, 17 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सिद्धार्थनगर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति सनई चौराहे के पास बोरी में सामान के साथ खडे हैं। वह चोरी किये गये सामान को कहीं बेचने के फिराक में थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सब इंस्पेक्टर अलोक श्रीवास्तव, राजेश कुमार दुबे, रमेश कुमार और उनकी टीम ने मौके पर छापामारी कर 2 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों कोजेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पुलिस महकमे में फेरबदल, जानें किसको सौंपी गई कहां की जिम्मेदारी