सिद्धार्थ नगर: बेमौसम ओलावृष्टि से फसल क्षतिग्रस्त, किसानों के चेहरे मुरझाये
जिले में शुक्रवार को तेज आंधी और ओलावृष्टि होने से किसानों की उम्मीदों को पर पानी फिर गया है। भारी मात्रा में फसल क्षतिग्रस्त हो गयी। पूरी खबर..
सिद्धार्थनगर: जिले में शुक्रवार को आंधी और बारिश के साथ तेज ओलावृष्टि हुई। बेमौसम बारिश की वजह से किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं। किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से खेत में तैयार खड़ी रबी की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें |
मराठावाड़ा में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से पांच लोगों की मौत
बता दें कि जिले के किसान पहले से ही कई तरह की समस्याओं से पहले से ही त्रस्त हैं, ऐसे में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान अब और परेशान नजर आ रहें हैं। इस बारिश की वजह से आम जन-जीवन पर भी असर पड़ा है। ओले से गिरने से जिले के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें |
भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि और बारिश