सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी ने PDA चौपाल का किया आयोजन, लिये गये ये बड़े फैसले
सिद्धार्थनगर जिले में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पीडीए जनपंचायत चौपाल कार्यक्रम कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: बाँसी विधान सभा क्षेत्र के नेहरू नगर में समाजवादी पार्टी ने पीडीए जन पंचायत चौपाल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष इदरीश पटवारी और बाँसी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष चमन आरा मौजूद रहे।
पीडीए जनपंचायत चौपाल में लालजी यादव ने कहा कि आज हर तरफ अराजकता का माहौल है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। ऐसे में सपा कार्यकर्ता पिछला दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच में जाकर लोगों के जख्म पर मलहम लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, मतगणना स्थलों को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वे भाजपा की नाकामियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। और लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि वह भाजपा के झांसे में ना आए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को तोड़ने का काम किया है। दिलों को जोड़ने का नहीं और महंगाई से लेकर किसानों, छात्रों, महिलाओं की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी यह सरकार पूरी तरह असफल रही है।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें: सपा के ‘पीडीए’ में अगड़े और आदिवासी समेत सभी शामिल : अखिलेश
उन्होंने कहा कि सपा द्वारा पूरे जिले के गांव-गांव में पीडीए जनपंचायत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।