सिद्धार्थनगर: गरीबों को मिल रहे सरकारी आशियाने पर जिम्मेदारों ने डाला डाका, जमकर अंधेरगर्दी, देखिये क्या बोल रहे पीड़ित

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के हक के पैसे में धनउगाही व जमकर अंधेरगर्दी मची हुई है। जनिये पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिद्धार्थनगर: जिले के उसका ब्लॉक के उटियां गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के हक पर डकैती डाली जा रही है। लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त आते ही उनको धोखे में रखकर घर पर बुलाकर उनके फिंगर लिए और खाते से 10 हजार रूपए निकाल लिए गए।

लाभार्थियों ने खाते को चेक कराया तो उड़े होश

लाभार्थी किस्मावती और अकाली ने बताया की जब खाते में पहली किश्त आई तो ग्राम प्रधान ने अपने घर बुलाकर फिंगर लगवाई पहले खाते में पैसा आया है उसे चेक किया गया फिर खाते से 10 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिया गया है।जब खाता चेक कराया तो उसमे 40000 हजार रूपए आए थे।जिसमे 10000 रुपए निकाल लिए गए हैं।

अभी तक नही शुरू हुआ आवास निर्माण का काम

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगरः कबाड़ बेचने के बहाने युवक करता था बाइक की चोरी, खुली पोल

पीड़ित लाभार्थियों ने बताया की 10 हजार पहले ही कम हो गए हैं अब कैसे काम शुरू कराया जाए और बचे 30 हजार में ईट,गिट्टी,बालू,सीमेंट और मजदूरी कहा से ले दिमाग नही काम कर रहा है।

उक्त मामले में प्राथमिक स्तर की जानकारी हेतु नही उठा BDO का फोन

उक्त मामले में जब BDO उसका ब्लॉक नीरज कुमार से मामले की जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। 

वहीं इस मामले में सीडीओ जयेंद्र कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की शिकायत मिलती हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Video: हेलमेट ना पहनने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को जुतों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

क्या जिम्मेदारों पर दर्ज होगा फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का मुकदमा?

बात अब ऊपर के अधिकारियों के मेज पर पहुंचती है तो गरीबों के हक पर जिम्मेदारों ने जिस तरह सेंधमारी करके उनके खाते में आये 40 हजार में से 10 हजार मनमानी से निकाल लिए और उनकी मजबूरी का फायदा उठा लिया तो क्या प्रधान के ऊपर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज होगा? या फिर बात फाइलों में दब कर दम तोड़ देगी।










संबंधित समाचार