Chandauli: करोड़ों की चांदी और लाखों रुपये नकद बरामद, पढ़ें पूरी खबर
यूपी के चंदौली में करोड़ों की चांदी और लाखों रुपये नकद बरामद हुआ है। साथ ही 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
चंदौली: पीडीडीयू जंक्शन से डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन से करोड़ों रुपये की कीमती चांदी की सिल्लियां और लाखों रुपये कैश बरामद किया है। मौके से जवानों ने 3 लोगों को गिरफ़्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे में अपराध की रोकथाम के लिए डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। संयुक्त टीम की जवानों ने चेकिंग के दौरान पीएफ संख्या 1/2 स्थित शौचालय के पास 3 संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। इस दौरान संदेह होने पर जवानों ने व्यक्तियों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली। बैग से कुल 1 कुंतल 3 किलो 119 ग्राम चांदी की सिल्ली ईंट बरामद हुई। साथ ही अभियुक्तों के पास से 3 लाख 75 हजार रुपये नकद बरामद हुआ। चांदी से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखाने पर जवानों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: लड़की के परिजनों ने की मजनू की धुनाई, मौसा के घर शादी के बहाने पहुंचा था प्रेमिका के घर
सीओ ने दी जानकारी
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राकेश कुमार, सुदीप्तो मंडल और अभिजीत मंडल हैं। ये पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। सीओ ने बताया कि अभियुक्तों के पास से कुल 1 कुंतल 3 किग्रा 119 ग्राम चांदी की सिल्ली ईट और 3 लाख 75 हज़ार कैश बरामद हुआ है। बरामद चांदी की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है।
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चांदी संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बरामद चांदी की सिल्लियों को वाराणसी से कोलकाता ले जा रहे थे। वहां चांदी से जेवर बनाने का काम होना था। सीओ ने बताया कि जीएसटी और आयकर विभाग जांच में जुटी है। अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Agra: घर में मीट बनाने को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट, फंदे पर लटके युवक को पुलिस ने बचाया