देश की इस गायिका को मिला पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड का सम्मान
प्रसिद्ध हिंदुस्तानी गायिका डॉ. प्रभा अत्रे को रविवार को पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: सिद्ध हिंदुस्तानी गायिका डॉ. प्रभा अत्रे को रविवार को पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।
यह भी पढ़ें |
मशहूर गायिका बॉम्बे जयश्री रामनाथ की सेहत को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
मुख्यमंत्री ने यहां राम गणेश गडकरी रंगायतन सभागार में आयोजित एक समारोह में डॉ. अत्रे को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया।
शिंदे ने इस कार्यक्रम में डॉ. प्रभा अत्रे को एक प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये प्रदान किए। इस दौरान उनके 90वें जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए 90 बांसुरीवादकों ने बांसुरी वादन कर एक विशेष प्रस्तुति भी दी।
यह भी पढ़ें |
Lata Mangeshkar: जानें किन कारणो से हुई लता मंगेशकर की मौत, निधन के बाद डॉक्टर ने कही ये बातें
शिंदे ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार कला को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और शास्त्रीय संगीत को भी बढ़ावा देगी।