सिसवा बाजार: लो वोल्टेज समस्या से ग्रामीण परेशान
सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा बुजुर्ग गांव में विगत एक माह से लो बोल्टेज की समस्या से लोग बेहाल है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें क्या है पूरा मामला
सिसवा बाजार(महराजगंज): ग्राम सभा सिसवा बुजुर्ग में बीते एक माह से लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सिसवा नगर पालिका के सभासद राजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में सेना में भर्ती के लिये तैयारी कर रहे युवाओं ने एसडीओ अरुण यादव से मुलाकात कर लो बोल्टेज बढ़वाने के लिये ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तेंदुआ दिखने से गांव में बना दहशत का माहौल, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
युवाओं ने कहा कि सेना में भर्ती के लिये तैयारी कर रहे हैं और चयनित हो कर देश सेवा करना चाहते हैं परन्तु गांव में लो बोल्टेज की समस्या हमारी तैयारी में बाधक बन रही है।
इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कराने की मांग की है। इस दौरान नूर मोहम्मद, मुन्ना कुशवाहा, अजय कुशवाहा, विनय विश्वकर्मा, सूरज पांडेय, राकेश यादव, सूरज जायसवाल, अमित चौधरी, मिथुन कुमार, राकेश कुमार, कमलेश विश्वकर्मा, मिथिलेश कुशवाहा सहित तमाम युवा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बदहाली की स्थिति में रेलवे स्टेशन, झाड़ियों और दुर्गन्ध के बीच सफर कर रहें यात्री