अतीक अहमद के भाई अशरफ की इस मुलाकात की जांच करेगा SIT, जानिये बरेली जेल का यह मामला
बरेली की जेल में बंद अतीक अहमद के भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की अवैध रूप से बाहरी लोगों से मुलाकात कराने के प्रकरण की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बरेली: बरेली की जेल में बंद अतीक अहमद के भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की अवैध रूप से बाहरी लोगों से मुलाकात कराने के प्रकरण की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम गठित की गई है। एसआईटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी की बड़ी खबर: बरेली के जेलर, डिप्टी जेलर समेत आधा दर्जन जेलकर्मी हुए निलंबित, जानिये पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि एसआईटी में पुलिस क्षेत्राधिकारी,तृतीय और निरीक्षक, बिथरी समेत चार पुलिस निरीक्षक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टीम ने पड़ताल शुरू कर दी है।
बरेली जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ पर बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मोहन भागवत करेंगे बरेली संघ के प्रचारकों से मुलाकात, जानिए कब
आरोप है कि अशरफ को बंदी रक्षक शिव हरि अवस्थी अवैध रूप से बाहरी लोगों से मुलाकात कराता था। इसके साथ ही जेल कैंटीन में सब्जी की आपूर्ति करने वाला नन्हे उर्फ दयाराम, अशरफ को पसंद की सब्जी, सामान और रूपये आदि पहुंचाता था।
पुलिस दोनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।