सीतारमण ने जापानी निवेशकों, उद्यमियों को दिया भारत में निवेश का न्योता

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जापान के निवेशकों एवं उद्यमियों को भारत में मौजूद निवेश अवसरों का फायदा उठाने का न्योता देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए तमाम बंदिशों में ढील दी जा रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


तोक्यो/ नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जापान के निवेशकों एवं उद्यमियों को भारत में मौजूद निवेश अवसरों का फायदा उठाने का न्योता देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए तमाम बंदिशों में ढील दी जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दुनिया के सात विकसित देशों के समूह जी7 की बैठक में आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल होने के लिए जापान के दौरे पर पहुंचीं सीतारमण ने निवेशकों एवं उद्यमियों के एक समूह के साथ परिचर्चा के दौरान उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने भारत में सरकार की तरफ से उठाए गए कारोबार-अनुकूल कदमों का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि 'अमृत काल' में भारत को सशक्त करने के लिए सरकार ने कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं जिनमें विभिन्न पाबंदियों को शिथिल करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश बजट में अगले 25 वर्षों के दौरान भारत को विकसित देश बनाने के लिए जरूरी कदमों का भी ख्याल रखा गया।

यह भी पढ़ें | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निवेशकों को कहा- आप भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनें

सीतारमण ने 25 वर्षों के 'अमृत काल' का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार का ध्यान चार 'आई'- निवेश (घरेलू एवं विदेशी), जनजीवन में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए नवाचार, ढांचागत क्षेत्र और वृद्धि से हरेक नागरिक को लाभान्वित करने के लिए समावेश पर है।

उन्होंने अपने कई ट्वीट्स में कहा कि जापान के निवेशकों एवं कारोबारी समुदाय को इस तथ्य से अवगत कराया गया कि अमृत काल की तरफ कदम बढ़ाते समय कारोबारी सुगमता के लिए किस तरह की पहल की गयी है।

इस दौरान उन्होंने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का भी जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय श्रमशक्ति को कुशल बनाने पर भी सरकार पूरा ध्यान दे रही है।

यह भी पढ़ें | जानिये क्रिप्टो के विनियमन को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा

 

 










संबंधित समाचार