मेरे सवालों से डरने की बजाय युवाओं के जवाब दें सीतारमण: राहुल

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार के आंकड़े नहीं देने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर सोमवार को कहा कि सवालों से डरने की बजाए उन्हें जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए रोजगार पर युवाओं को जवाब देना चाहिए।

राहुल गांधी
राहुल गांधी


नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार के आंकड़े नहीं देने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर सोमवार को कहा कि सवालों से डरने की बजाए उन्हें जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए रोजगार पर युवाओं को जवाब देना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Congress: नोटबंदी के आतंकी हमले से देश को अभी भी न्याय नहीं मिला

यह भी पढ़ें: विपक्षी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात...

यह भी पढ़ें | राहुल के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

कांग्रेस नेता ने यह बयान श्रीमती सीतारमण की उस टिप्पणी पर की है जिसमें रोजगार का आंकड़ा नहीं बताने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था मान लीजिए मैं एक आंकड़ा बोल दूं- एक करोड़, फिर राहुल गांधी पूछेंगे कि एक करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, इसलिए नहीं बताया। (वार्ता)










संबंधित समाचार