इस राज्य में बनेंगे छह सरकारी मेडिकल कॉलेज, जानिये क्या-क्या होंगी सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने छह सरकारी मेडिकल कॉलेज को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग


हैदराबाद: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने छह सरकारी मेडिकल कॉलेज को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने बुधवार रात एक ट्वीट में कहा कि निर्मल, करीमनगर और सिरसिला मेडिकल कॉलेज के लिए मंजूरी प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट

उन्होंने ट्वीट में कहा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल शुरू होने वाले नौ मेडिकल कॉलेज में से छह मेडिकल कॉलेज को पहले ही अनुमति मिल चुकी है, जिसमें जनगांव, आसिफाबाद, कामारेड्डी, खम्मम, विकाराबाद, भूपालपल्ली शामिल हैं। निर्मल, करीमनगर और सिरसिला मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।”

मंत्री ने आगे कहा कि तेलंगाना सरकार मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के ‘आरोग्य तेलंगाना’ के दृष्टिकोण के मुताबिक, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें | सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, डेनिस लिली का तोड़ा रिकॉर्ड










संबंधित समाचार