खुद पर बन रही मूवी को लेकर झूलन ने कहा- महिला क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार और तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने हाल में अपनी बायोपिक को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान झूलन ने कहा कि इस मूवी से उम्मीद है समाज में बड़ा बदलाव आएगा। पूरी खबर.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों पर बायोपिक बनने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में ही सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रॉडक्शंस ने भारतीय क्रिकेट की महिला टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी पर बॉयोपिक मूवी बनाने का निर्णय लिया है। झूलन गोस्वामी ने खुद पर बन रही इस मूवी को लेकर कई बातें कहीं।
यह भी पढे़:ग्रीम स्वान ने कहा- इंग्लैंड में धमाल मचा सकते हैं चहल और कुलदीप
यह भी पढ़ें |
पैसों के लिए मां-बाप को परेशान करने वाले व्यक्ति को दो साल की कैद
झूलन ने बोरिया मजूमदार की बुक ‘इलेवन गॉडस एंड ए बिलियन इंडियंस’ के लॉन्च के मौके पर उन पर बन रही फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि बायोपिक आने एक बाद महिला क्रिकेट में काफी ज्यादा बदलाव आएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मूवी आने के बाद लड़कियां खेलों के प्रति रूची दिखाएंगी और आगे आएंगी।
यह भी पढे़:चेन्नई के खिलाफ बटलर ने की कोहली के इस "विराट" रिकॉर्ड की बराबरी
यह भी पढ़ें |
Women Asia Cup: भारतीय महिला टीम बनी एशिया कप की चैंपियन, श्रीलंका को बुरी धो डाला
आप को बता दें कि झूलन महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी हैं।