‘स्कैम’ की परिभाषा को लेकर स्मृति का राहुल पर कटाक्ष

डीएन ब्यूरो

ट्विटर पर राहुल गांधी से भिड़ी स्मृति ईरानी

स्कैम की परिभाषा पर स्मृति का तंज
स्कैम की परिभाषा पर स्मृति का तंज


नई दिल्ली: यूपी के मेरठ में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने ‘स्कैम’ की नई परिभाषा क्या गढ़ी नेताओं ने अलग-अलग मायने बताने शुरू कर दिए। मोदी ने ‘स्कैम’ का फुल फॉर्म “सपा कांग्रेस अखिलेश मायावती” बताया था।

 

जिसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘स्कैम’ को “सेवा करेज एबिलिटी मॉडेस्टी” बताया। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे परिभाषित करते हुए कहा “सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड नरेंद्र मोदी”।

यह भी पढ़ें | स्मृति ईरानी का कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज.. कहा- अमेठी के लिए ईद का चांद बने राहुल गांधी

 

अब स्कैम को लेकर मैदान में हैं केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी। जो कि ट्विटर पर राहुल गांधी से भिड़ गई। राहुल गांधी की स्कैम की परिभाषा पर तंज करते हुए ईरानी ने ट्वीट किया, “आज पहली बार कांग्रेस के एक नेता ने स्कैम में एक नहीं चार गुण देख लिए। जब एक परिवार और उसके वफादारों को अगस्ता वेस्टलैंड में मोटा घूस दिया गया तो ये सच्ची (कांग्रेसी) सेवा थी।”

 

यह भी पढ़ें | स्‍मृति ईरानी ने लगाया राहुल गांधी पर आरोप- अमेठी में करवा रहे हैं बूथ कैप्चरिंग

ट्विटर पर स्मृति ईरानी ने आगे कहा, “कांग्रेसी स्टाइल का साहस ये है कि एक दशक तक बेशर्मी से देश को लूटते रहना। हर क्षेत्र में जितने भी भ्रष्टाचार हो सकते थे उन्हें करके कांग्रेसी नेताओं ने अपनी एबिलिटी दिखायी।”










संबंधित समाचार