भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों ने एसएसबी टीम को दिया चकमा, भारी मात्रा में चाइनीज सेब बरामद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल ठूठीबारी बार्डर पर एसएसबी ने चाइनीज सेब की बड़ी खेप बरामद की है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पिकप
पिकप


निचलौल (महराजगंज): 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास रविवार की देर रात में नेपाल से भारत आ रही पिकप पर चाइनीज सेब बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सहायक कमांडेंट भोग राजू ने बताया कि शीतलापुर के जवान देर रात्रि में बॉर्डर सीमा पर गस्त कर रहे थे।

गस्त के दौरान भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 504/9 गांव लक्ष्मीपुर के पास एक संदिग्ध पिकअप नेपाल से भारत आती दिखाई दी।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल बार्डर पर छापेमारी में एसएसबी ने दो तस्करों को दबोचा, चावल की बड़ी खेप बरामद

जिसे एसएसबी के जवानों द्वारा पिकप को पकड़ लिया।

चालक मौके से फरार हो गया।

जब पिकप की तलाशी ली गई तो 142 कार्टून चाइनीज सेब बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 12 बोरी मटर लेकर नेपाल जा रहे तस्‍करों को SSB और पुलिस ने दबोचा

जिसे कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।










संबंधित समाचार