भारत-नेपाल बार्डर पर छापेमारी में एसएसबी ने दो तस्करों को दबोचा, चावल की बड़ी खेप बरामद

डीएन संवाददाता

महराजगंज के भारत-नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर एसएसबी ने तस्करों को दबोचने की रणनीति बनाई। भाग रहे दो तस्करों ने दौड़ाकर पकड़ने में टीम को सफलता मिली। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार तस्कर
गिरफ्तार तस्कर


निचलौल (महराजगंज): जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी के जवानों ने 38 बोरी चावल समेत तस्करी का सामान बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी द्वितीय कमान अधिकारी वासुपल्ली भोगराजू ने बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली कि कुछ लोग तडहवा गांव से आगे साइकिल पर बोरियों में कुछ सामान लेकर आ रहे हैं।

मौके पर जवानों ने पहुंचकर देखा तो कुछ लोग साइकिल पर सामान लादकर आते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों ने एसएसबी टीम को दिया चकमा, भारी मात्रा में चाइनीज सेब बरामद

जब जवानों ने टॉर्च लाइट जलाकर जब रुकने का इशारा किया तो आरोपी जवानों को देखकर नेपाल राष्ट्र की ओर भागने लगे।

जिन्हें दौड़ाकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रफीक अंसारी निवासी सरवाल जिला नवल परासी (नेपाल) और दूसरा आरोपी सुल्तान खान निवासी सरावल जिला नवल परासी (नेपाल) बताया अभियुक्त अभियुक्तों के कब्जे से 38 बोरी चावल एक बोरी यूरिया और तीन साइकिल बरामद हुई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 12 बोरी मटर लेकर नेपाल जा रहे तस्‍करों को SSB और पुलिस ने दबोचा

बरामद किए गए सामान को कब्जे में लेकर ठूठीबारी स्टेशन कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।










संबंधित समाचार