कुशीनगर में फर्जी नोटों की तस्करी का भंडाफोड़, गैंग के 10 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में फर्जी नोटों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जनपद में फर्जी नोटों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने नकली नोटों का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Busted) किया है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राष्ट्रीय गैंग के कुल 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस का मास्टरमाइंड रफी खान (Rafi Khan) उर्फ बबलू है। उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
अवैध तमंचे बरामद
मास्टरमाइंट रफी खान उर्फ बबलू समेत गिरफ्तार किये गये गैंग के सदस्यों के पास से 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: एसडीएम की जबरदस्त छापेमारी.. 1 अल्ट्रासाउंड केंद्र व 2 किए अस्पताल सील
जानकारी के मुताबिक रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट कारोबार का नेटवर्क था। पुलिस के द्वारा गिरोह के जिन 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान शेख जमालुद्दीन, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, औरंगजेब, मोहम्मद रफी, नौशाद खान (Naushad Khan), परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, हाशिम खान (Hashim Khan) और सिराज हशमती के रूप में की गई है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस (Police) का कहना है कि इस गैंग से जुड़े 4 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। इनकी पहचान बिहार के सिवान का रहने वाला जितेंद्र यादव और गोपालगंज (Gopalganj) का मनीष कुमार (Manish Kumar) व कमरुद्दीन (Kamruddin) के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: कच्ची शराब के धंधेबाजों पर चला प्रशासन का डंडा.. ध्वस्त की गईं भट्ठियां