उत्तराखंड की दारमा घाटी में फिर दिखा हिम तेंदुआ

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में लगातार दूसरे साल बोंगलिंग गांव में कुछ दिन पहले एक हिम तेंदुआ देखा गया, जिससे दारमा घाटी में उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दारमा घाटी में फिर दिखा हिम तेंदुआ
दारमा घाटी में फिर दिखा हिम तेंदुआ


पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में लगातार दूसरे साल बोंगलिंग गांव में कुछ दिन पहले एक हिम तेंदुआ देखा गया, जिससे दारमा घाटी में उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धारचूला के वन अधिकारी दिनेश जोशी ने कहा, ‘‘दो दिन पहले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक गश्ती दल ने हमें समुद्र तल से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बोंगलिंग गांव में एक हिम तेंदुआ दिखने की जानकारी दी। पिछले साल भी हिम तेंदुए को इसी इलाके में देखा गया था।’’

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: बाहरी दुनिया से कटा पिथौरागढ़ के चल गांव का संपर्क, जानिये ये बड़ी वजह

उन्होंने कहा कि दो साल में दो बार एक ही क्षेत्र में हिम तेंदुए का इस तरह दिखना जैव विविधता से समृद्ध दारमा घाटी में हिम तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि करता है।

वन अधिकारी के मुताबिक, दोनों मौकों पर हिम तेंदुआ तब दिखाई दिया जब ग्रामीण सर्दियों के दौरान कम ऊंचाई वाले स्थानों पर चले गए थे।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई गांवों में घुसा पानी, 1 की मौत










संबंधित समाचार